पटियालाः जिले में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर घायल हो गया है। घायल पुनित गोला राजीव राजा गिरोह का बदमाश बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 मामलों में वांछित राजीव राजा गैंग का गैंगस्टर पुनित गोला मुठभेड़ में घायल हुआ है। घायल हालत में पुनित गोला को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पुनित गोला मोहाली में हुए चोपिंग कांड का मुख्य आरोपी था। वह लूट, हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामलों में वांछित था।
जांच में सामने आया हैकि शातिर राजीव राजा गैंग का सदस्य है और पटियाला में तेजपाल हत्या मामले में मुख्य आरोपी भी है। इसके अलावा बदमाश ने मोहाली में इसी साल एक व्यक्ति की दातर से उंगलियां भी काटी थी। इस केस में मोहाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक पर सवार था और उसके पास एक पिस्टल भी थी। पुलिस ने उसकी बाइक और उससे मिली पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।
मोहाली में इसी साल फरवरी में हरदीप सिंह (24) वासी गांव मोहाली की तीन बदमाशों ने दातर से उंगलियां काट दी थी। हरदीप ने बताया कि आठ फरवरी को वह फेज-1 स्थित सब्जी मंडी के पास बैठा था। इस दौरान दो व्यक्ति उसके पास आए और उनमें से लाल टीशर्ट पहना व्यक्ति कहने लगा कि वे सीआईए स्टाफ से आए हैं। उनके पास उसके खिलाफ शिकायत आई है। वह पूछताछ के लिए उसे अपनी गाड़ी की तरफ ले जा रहे थे। उसने देखा कि गाड़ी के पास गौरी वासी बड़माजरा खड़ा था। उसने गाड़ी के पास पहुंचते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। वे उसे गाड़ी में बिठाकर दारा स्टूडियो से होते हुए बड़माजरा श्मशानघाट के पीछे जंगल में ले गए। उनके पास दातर और सिक्सर (तेजधार हथियार) था।
वहां जाकर गौरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धमकाते हुए उसके भाई बंटी के कातिलों के बारे में पूछते हुए कहा कि अगर उसने उनके नाम नहीं बताए तो वह उसे मार देगा। जब उसने कहा कि उन्हें भी तो पता है कि उसके भाई के कातिल कौन हैं। इसके बाद गौरी और लाल टीशर्ट वाले आदमी ने उसके बाएं हाथ को जमीन पर रखकर पकड़ लिया और काली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने उसके हाथ पर दातर से दो वार किए जिससे उसकी चारों उंगलियां कट गईं। इसके बाद उन्होंने उसे वहां से जान बचाकर भाग जाने को कहा और खुद कार में बैठकर फरार हो गए।