लुधियाना : दुगरी अर्बन स्टेट फेज वन में बिजली ने आने से परेशान सीनियर सिटीजन सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि 18-18 घंटे तक लाइट नहीं आती है, जिससे वे परेशान हैं और उनके बच्चे स्कूल-कॉलेज नहीं जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर वे बिजली विभाग से शिकायत करते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती और कोई बिजली अधिकारी उनका फोन नहीं उठाता है।
उन्होंने कहा कि वे दिन में 100-100 बार शिकायत करते हैं लेकिन उनकी परेशानी दूर नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर की स्थिति दयनीय है, आधी तारें जली हुई है और बिजली विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें बदला नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नही हुई और बिजली नही आई तो वह मुख्य सड़क जाम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
वहीं जब बिजली विभाग के अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास 65000 शिकायतें हैं और उनका 10 किलो वजन कम हो चुका है। जब उन्हें बताया गया कि वे मीडिया से बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।