
उत्तर प्रेदशः दुकान पर कब्जे को दो गुटों में फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर इलाके की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दुकान को लेकर करीब एक महीने से विवाद चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बहरिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था।