
कोटा : डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान डॉक्टर राकेश चौधरी (40) निवासी इंद्रा विहार के तौर पर हुई है। जो आर्मी में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अपनी कार में ड्राइवर सीट पर मिले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसआई जाकिर हुसैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ऊषा ने बताया कि मृतक काफी समय से तनाव में थे। डॉक्टर की पत्नी ऊषा ने बताया कि वे मंगलवार 10 बजे घर से निकल थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। पुलिस ने बताया कि शाम 6 बजे आईएल चौराहे के पास एक कार में व्यक्ति के बैठे होने की सूचना मिली, उसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं था। मौके पर जाकर कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जेब में मिले पहचान पत्र से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि डॉ. राकेश चौधरी पहले रेलवे अस्पताल में थे। पिछले तीन से साल से आर्मी अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। उनकी मौत सुसाइड है, हादसा है, यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएगी।