फरीदकोट। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से पहले साहनेवाल के गुरुद्वारा साहिब में अकाली दल के बागी गुट सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने बैठक की। इस दौरान बैठक में फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा मौजूद रहे। जिन्होंने बैठक कर शिरोमणि कमेटी चुनाव के लिए रणनीति बनाई। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि एस.जी.पी.सी उन्होंने सभी संगठनों से एक मंच पर आने को कहा है।
साथ ही सांसद अमृतपाल सिंह की रिहाई का भी समर्थन किया, जिसे लेकर वह कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के अमृतलाल सिंह के समर्थन में दिये गये बयान की भी सराहना की। वहीं सुखबीर बादल द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब पर दिए गए जवाब के बारे में उन्होंने कहा कि सुखबीर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने लोकसभा में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि कमेटी चुनाव को लेकर सभी संगठनों के एक मंच पर जुटने का समर्थन किया।
उधर, शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट के जत्थेदार संता सिंह उम्मेदपुरी ने कहा कि वे लोगों की भावनाओं को पूरा करने में सफल नहीं हुए हैं, जिसका नतीजा पिछले चुनाव के दौरान देखने को मिला था। उन्होंने अकाली दल की हार के लिए सुखबीर बादल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमने उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वह नहीं माने।