
ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस और एनसीसी यूनिट्स के और से कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के उपप्राचार्य रेखा शर्मा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य रेखा शर्मा, प्रोफेसर अणु लखनपाल, एनसीसी केयर टेकर डॉ विनोद कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर कृष्ण चंद, रोवर हेड कमलेश महाजन, एनएसएस,एनसीसी और छात्रों ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में 26 जुलाई की तारीख, हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में कैद रहेगी।
कारगिल विजय दिवस, हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा है। साल 1999 में जब पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला बोला और हमारी चोटियों पर कब्जा जमाने लगा तो वीर बलिदानी सैनिकों ने उन्हें मार खदेड़ा। इसकी कीमत उन्हें सर्वोच्च बलिदान देकर भी चुकानी पड़ी लेकिन पाकिस्तानी सेना को वहां से भागना पड़ा। 26 जुलाई ही वह तारीख है कि जब भारतीय चौकियों पर काबिज पाकिस्तानी सैनिकों को भारत ने खदेड़ दिया था। इस जंग में कई भारतीय सपूतों की जान गई, देश को कई परमवीर जवान मिले, जिनकी स्मृतियां हमेशा देश को याद रहेंगी।