
ऊना/ सुशील पंडित : ऊना जिले में पुलिस ने वीरवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने 181 वाहनों के चालान किए और 32,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा, पुलिस ने सर्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले 2 व्यक्तियों का चालान किया और 200 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही, अवैध खनन करने वाले 2 वाहनों का चालान किया गया है जिसमें पुलिस को जुर्माने के रूप में 12,515 रु प्राप्त हुए हैं। रोजाना पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों में खौफ पैदा हो गया है।
7 New Post Views