
ऊना/ सुशील पंडित : हरोली तहसील के गांव अप्पर बढेड़ा निवासी नवीन कुमार ने अपने ही गांव के रमेश चंद्र के खिलाफ जमीन कब्जे का मामला दर्ज कराया है। नवीन कुमार का आरोप है कि रमेश चंद्र ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और अब जमीन को खाली नहीं कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।