
सोनीपतः जिले से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, देर रात ईडी की टीम ने एक्शन लेते हुए कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम उसे अंबाला के दफ्तर में लेकर आई है, जहां विधायक से पूछताछ जारी है।
हालांकि कहा यह भी जा रहा हैकि कुछ देर तक ईडी की टीम कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को कोर्ट में पेश कर सकती है। वहीं कांग्रेस विधायक के अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े मामले में सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पर छापेमारी की गई थी।