लुधियानाः जगराओं से आप विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग के आरोप में पूर्व पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार विधायक राजिंदरपाल कौर छीना को सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के आरोप में संदीप कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह शिकायत आप विधायक के पति हरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी है।
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि संदीप ने 2 से 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर गलत शब्दावली का प्रयोग करके उनकी पत्नी की छवि को खराब करने की कोशिश की है। जिसके चलते पुलिस ने संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर डब्बा थाना इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने विधायक के पति हरप्रीत सिंह की शिकायत पर संदीप कुमार लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।