अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, जाने मामला

Innocent Heart School

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सुप्रिमों और दिल्ली के CM के घर दिल्ली पुलिस के घर पहंचने की खबर है। बताया जा रहा है पुलिस घर में लगे CCTV और डीवीआर लेने की कोशिश में जुटी है।

CM आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले ने टूल पकड़ लिया है। दिल्ली मे विभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हो गए हैं। 

अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं को साथ लेकर सड़क पर उतरे और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सड़क पर उतरकर विरोध- प्रदर्शन किया।

जिसके बाद अरविंद केजरीवाल अपने घर चले गए।  वहीं स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम भी सीएम आवास पर पहले से मौजूद है