ऊना /सुशील पंडित :जिला ऊना के महिला थाना के अंतर्गत आते एक गांव की युवती ने सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला पुलिस थाने में युवती की शिकायत पर सेना के जवान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि पांच वर्ष पहले सेना के जवान के साथ दोस्ती हुई थी। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक पांच साल से शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। मैंने युवक और उसके घरवालों को शादी करने के लिए बोला, तो उन लोगों ने एक सप्ताह का वक्त मांगा, लेकिन एक सप्ताह के बाद फोन बंद कर दिया। अब युवक शादी के लिए मना कर रहा है। ऐसे में युवती ने महिला पुलिस के पास युवक के खिलाफ शिकायत दी है।
वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।