Boeing 737 प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में 10 घायल

डकारः परिवहन मंत्री ने एल मलिक एनडियाये ने वीरवार को बताया कि 85 लोगों को ले जा रहा एक बोइंग 737 विमान सेनेगल की राजधानी डकार में हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया, जिससे 10 लोग घायल हो गए। परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू के साथ बमाको जा रही थी। इस दौरान बोइंग 737 विमान सेनेगल की राजधानी डकार में हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और यह हादसा हो गया। 

ब्लेज़ डायग्ने हवाई अड्डे के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि एक विमान के रनवे से फिसलने के बाद राजधानी डकार के पास सेनेगल के मुख्य हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सूत्र ने अधिक जानकारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर रात के समय साझा किए गए एक वीडियो में सेनेगल स्थित एयरलाइन ट्रांसएयर के लोगो वाला एक विमान घास में खड़ा है और उसके पंख आग बुझाने वाले फोम से ढके हुए हैं। हालांकि रॉयटर्स वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया।

Innocent Heart School