नई दिल्ली: रिया सेन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हुआ करती थीं, जिसे लेकर यही कहा जाता था कि वो आगे चलकर खूब नाम कमाएंगी. वो दिखने में जितनी खूबसूरत थीं, एक्टिंग के मामले में भी वो उतनी ही मजबूत थी. लेकिन एक एमएमएस ने उनके फिल्मी करियर पर ग्रहण लगा दिया. आज यानी 24 जनवरी को रिया सेन का जन्मदिन है और आज वो 41 साल की हो गई हैं.
रिया सेन बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनके बने बनाए करियर को विवादों की काली छाया ने ऐसा ग्रहण लगाया कि ये ग्रहण कभी छट नहीं पाया. रिया सेन हिंदी और बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. रिया सेन की हिट फिल्मों में ‘स्टाइल’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘अपना सपना मनी-मनी’ जैसी फिल्में ही याद आती हैं. लेकिन इससे ज्यादा लोगों को याद है उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सी. एक ऐसी कंट्रोवर्सी जिसने उनकी दुनिया ही पलट दी. एक ऐसा विवाद जिसने उन्हें कामयाबी की चमक से बदनामी के अंधेरे में ला खड़ा किया.
रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1991 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. वह अभिनेत्री राइमा सेन की छोटी बहन भी हैं. रिया सेन त्रिपुरा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता भरत देव वर्मा कूच बिहार की महारानी इला देवी के बेटे हैं. रिया को पहली बार पहचान फाल्गुनी पाठक के गाने ‘चूड़ी जो खनकी हाथों में’ से मिली थी. स्टार किड होने के बाद भी रिया सफल अभिनेत्री के तौर पर खुद को स्थापित नहीं कर पाईं. रिया हमेशा अपनी फिल्मों में बोल्ड और हॉट सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि, अब रिया पूरी तरह से बंगाली फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं.
रिया अपने अफेयर को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं. उनके ब्वॉयफ्रेंड में अक्षय खन्ना से लेकर लेखक सलमान रुशदी तक का नाम शामिल है. जबकि रुशदी रिया से दोगुनी उम्र के थे. दोनों ने इस बात को एक्सेप्ट कभी नहीं किया मगर, कुछ ही वक्त रिश्ते में रहने के बाद दोनों ही अलग हो गए. 2011 में रिया को श्रीशंत के लिए कई बार स्टेडियम में चीयर करते देखा गया. रिया सेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से 2017 में एक निजी समारोह में शादी की थी.
रिया की जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद था एक्टर अश्मित पटेल के साथ उनका एमएमएस लीक होना. इस वीडियो में वो अंतरंग होते और एक दूसरे को किस करते दिख रहे थे. 2005 में रिया और अश्मित रिलेशनशिप में थे. उस दौरान रिया की एक फिल्म रिलीज होने वाली थी. लोगों का आरोप था कि पब्लिसिटी के लिए रिया ने खुद अपना ये वीडियो लीक करवा दिया. मगर दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया था. इसी विवाद के चलते सब बदल गया और रिया को बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी.