पुलिस का दावा होंगे कईं बडे चेहरे बेनकाब
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: नशीले पदार्थों के तस्करों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, कपूरथला पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़ी गयी 52 किलोग्राम हेरोइन की खेप मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
52 किलो हेरोइन की खेप जम्मू-कश्मीर से पंजाब भेजी जा रही थी जिसे इसी साल 24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब्त कर लिया था ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हैप्पी उर्फ गब्बर निवासी मेहताबगढ़ कपूरथला के रूप में हुई है।
इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान(एसएसपी) हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर सुभानपुर थाने की पुलिस टीम ने नडाला रोड ताजपुर मोड़ कपूरथला पर नाकाबंदी की थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तेज गति से आ रही एक कार को देखा लेकिन पुलिस चौकी को देखकर चालक ने अपनी आई-20 कार का नंबर (पीबी09-एजे-5786) बीच में ही रोक लिया और मौके से भागने लगा। शक होने पर पुलिस पार्टी ने उसका पीछा किया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कपूरथला के सुभानपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ड्रग्स की आपूर्ति सीमा पार से की जाती थी और पंजाब के भीतरी इलाकों में बिक्री के लिए भेजी जाती थी। आरोपी ने 52 किलोग्राम हेरोइन की एक खेप में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिसे पंजाब भेजा जा रहा था लेकिन यह खेप पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में जब्त की गई थी। आरोपी ने सीमा पार के तस्करों से भी संबंध होने की बात कबूल की है।
एसएसपी ने कहा कि पूरी चेन का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है ताकि सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जा सके।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि रैकेट के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके।