जालंधर (वरूण)। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय उर्फ भोला पुत्र राम मूर्ति निवासी हरगोबिंद नगर दशहरा ग्राउंड घास मंडी के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिहं ने बताया कि पुलिस टीम एएसआई गोपाल सिंह माता रानी चोंक मॉडल हाऊस के निकट गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक मोना नोजवान जिसने सिर पर टोपी पहन रखी है। उसके पास नशीला पदार्थ है। बताई गई सूचना के अधार पर पैदल जा रहे युवक को रोका जिसने अपनी पहचान संजू उर्फ भोला बताई। पुलिस टीम को देखकर काले रंग का मोमी लिफाफा जमीन पर फैंक दिया। उसे काबू करके लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 600 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामाला दर्ज कर लिया है।