330 ग्राम हेरोईन, 400 ग्राम अफीम, 2 लाख 10 हजार ड्रग मनी व एक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फगवाड़ा सदर पुलिस व सीआईए स्टाफ कपूरथला ने संयुक्त आप्रेशन के दौरान फगवाड़ा के गांव भुल्लाराई में छापेमारी कर एक एनआरआई की कोठी में छापेमारी कर 6 नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों से 330 ग्राम हेरोईन जिसकी कीमत अंर्तराष्ट्रीय बजार में 2 करोड़ बताई जाती है, 400 ग्राम अफीम, 2 लाख 10 हजार ड्रग मनी व एक पिस्टल,10 रौंद व इलैक्ट्रोनिक कंडे समेत दो गाड़ीया बरामद की गई है।
मामले की जानकारी देते फगवाड़ा के एसपी सर्बजीत सिंह बाहीया ने थाना सदर में आयोजित प्रैस काफ्रेंस में बताया कि डीएसपी पलविंदर सिंह की निगरानी में सदर थाना प्रभारी इंसपैक्टर गगनदीप सिंह व सीआईए कपूरथला प्रभारी इंसपैक्टर सुरजीत सिंह ने फगवाड़ा के भुल्लाराई चौंक में विशेष नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस को मुखबरी हुई कि लखबिंदर सिंह उर्फ लखा पुत्र भुपिंदर सिंह वासी भुल्लाराई बड़े स्तर पर हेरोईन, अफीम बेचने का धंधा करता है,जिसने इलाके में नशा सप्लाई करने के लिए 5/6 युवक रखे हुए है। यह गिरोह फगवाड़ा, कपूरथला, जालंधर, फिल्लौर व नवांशहर ऐरीयों में नशा स्पलाई करता है।
एसपी बाहीया ने बताया कि सूचना पुख्ता होने पर थाना प्रभारी गगनदीप सिंह व इंसपैक्टर सुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत एनआरआई संतोख सिंह की कोठी पर रेड कर दी। जिसकी देखभाल लखविंदर सिंह लक्खा करता था। कोठी में पुलिस ने लक्खा के साथ हरविंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र मस्तान सिंह वासी वाहदा थाना सदर, सर्बजीत सिंह साबी पुत्र सुरजीत राम वासी मीरपुर जट्टा थाना सदर नवांशहर, बरिंदर सिंह उर्फ बिक्की पुत्र गरदावर सिंह वासी पिंड पंडोरी गंगा सिंह थाना मेहटीयाना,अमनप्रीत उर्फ अमन पुत्र निरमल सिंह वासी अतोवाल थाना मेहटीयाना,साहिल पुत्र लखविंदर कुमार वासी गांव गन्ना (फिल्लौर) को काबू कर लिया। जिसमें एक आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की पर पुलिस ने होशियारी से काबू कर लिया।
एसपी बाहीया ने बताया कि लखे पर असलहा एक्ट अधीन, भिंदा पर लड़ाईयों तथा साहबी पर लूटपाट तथा नशा तस्करी के मामले दर्ज है जिसका पता प्रारंभिक पुछताछ में चला है बाकी रिकार्ड चैक किया जा रहा है। आरोपियों के पास से 330 ग्राम हेरोईन जिसकी कीमत अंर्तराष्ट्रीय बजार में 2 करोड़ बताई जाती है, 400 ग्राम अफीम, 2 लाख 10 ड्रग मनी व एक पिस्टल,10 रौंद व इलैक्ट्रोनिक कंडे समेत दो गाड़ीया बरामद, फोयल पेपर, खाली लिफाफे जो नशे की सप्लाई के प्रयोग में लाते थे बरामद किए गए। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस सुत्रों मुताबिक आरोपियों ने बताया कि एक युवक रात को आया था तथा रात की निकल गया था की तलाश भी पुलिस को है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों के सबंध गैंगस्टरों से तो नही है। कोठी लखा के बाबा की है जो विदेश में है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। आगे जांच जारी है।