नई दिल्ली। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो के प्री-पेड प्लान भी महंगे हो गए हैं। वोडाफोन आइडिया के नए प्लान 25 नवंबर से, जबकि एयरटेल के नए प्लान 26 नवंबर को ही लागू हो गए थे और अब आज यानी 1 दिसंबर से से जियो के नए प्लान शुरू हो रहे हैं। जियो ने अपने प्री-पेड प्लान की कीमतों में करीब 21 फीसदी का इजाफा किया है जिसके बाद 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान है। सबसे ज्यादा कीमत वार्षिक प्लान की बढ़ी है।
75 रुपये वाला प्लान अब 91 रुपये का हो गया है। यह प्लान जियो फोन के ग्राहकों के लिए है। इसमें हर रोज 100एमबी यानी कुल 3 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
जियो का 129 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 मैसेज मिलेंगे।
जियो के 199 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 239 रुपये हो गई है। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज की सुविधा है।
249 रुपये वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इन सभी प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
जियो का 399 रुपये वाला 56 दिनों का प्लान अब 479 रुपये का हो गया। इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेंगे। इसमें जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।
जियो के 444 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 533 रुपये हो गई है। इसमें रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज की सुविधा है।
जियो का 329 रुपये का 84 दिनों वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज मिलेंगे। यह 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग से मतलब है।
555 रुपये का प्लान अब 666 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
जियो का 599 रुपये वाला 84 दिनों का प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
कंपनी का 2,399 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 2,879 रुपये का हो गया है। इसमें 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के साथ रोज 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे।