ऊना/सुशील पंडित: ऊना के उपमंडल अम्ब के ठठल गांव में शनिवार रात को घायल अवस्था में देखा गया तेंदूआ मंगलवार सुबह सड़क के साथ ही झाड़ियों में मृत अवस्था में मिला है। बताया जा रहा है कि तेंदुए की पिछली एक टांग कड़ाकी में आकर पहले ही टूट चुकी थी लेकिन हैरानी की बात यह है कि मंगलवार सुबह जब उक्त तेंदुआ मृत अवस्था में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला तो उसकी दूसरी टांग की कड़ाकी में फंसी हुई थी। संभव है कि तेंदुए की मौत कड़ाकी से टांग छुड़ाने की जद्दोजहद में हुई हो। तेंदुए की मौत की असली वजह क्या है इसका खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय अम्ब में भेज दिया है। मामले की पुष्टि वन विभाग अम्ब के रेंज ऑफिसर अभिषेक कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने मौके पर पहुंचकर मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर उसका अम्ब में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को कुछ कार सवार युवकों ने उक्त तेंदुए को सड़क किनारे जख्मी हालत में बैठा हुआ देखा था। युवकों ने इस घटना को मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। शनिवार को रात को तेंदुए का एक पैर भी कड़ाकी में फंसने के कारण टूट चुका था, जिसके चलते तेंदुआ काफी पीड़ा में था। मामला सामने आने के बाद शनिवार रात से ही वन विभाग और पशु चिकित्सक की एक टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया रखा था। विभाग ने तेंदुए को पकडऩे के लिए पिंजरे भी लगाकर लगा रखे थे।
डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने कहा है कि तेंदुए की मौत के संबंध में जांच की जा रही है और विभाग की ओर पुलिस केस भी दर्ज करवाया जा रहा है। अगर इस मामले में किसी कोई व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।