नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण ने गर्मियों की दस्तक एक बार फिर देश भर में कहर शुरू कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी भी इससे अछूती नहीं है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। इस दौरान 567 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। वर्तमान में दिल्ली में करीब 3402 एक्टिव कोरोना संक्रमण के मामले हैं। अब तक राजधानी में कुल 647161 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 632797 लोग रिकवर हो चुके हैं।
एक दिन पहले ही दिल्ली में कोरोना के 716 नए मामले मिले थे जो 2021 में सबसे ज्यादा थे। लेकिन पिछले 24 घंटों में मिले मामलों ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इससे पहले, दिल्ली में कोरोना वायरस के 700 से ज्यादा मरीज 27 दिसंबर को मिले थे। तब राजधानी में 757 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बढ़ रहे है, यह संख्या 100 तक नीचे आने के बाद लगातार बढ़ना शुरू हो गई है। एक दिन पहले यानी 18 मार्च को दिल्ली में 609 मरीज मिले थे।
कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने से दिल्ली के सटे दो शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दि है। हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। पहले गाजियाबाद और अब नोएडा में प्रतिबंध लगा है। गाजियाबाद में बीते बुधवार को धारा 144 लागू की गई थी। वहीं गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।