![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः जिले में कुत्ते को लेकर 2 पक्षों में झड़प होने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पर पक्ष गोली चला दी गई। गोली व्यक्ति की बाजू में लगी, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गणेश कालोनी में पड़ोसी द्वारा कुत्ता खुला छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था जो खूनी झड़प में तबदील हो गया।
हादसे में घायल रमेश ने बताया कि उसका भाई भारत प्रताप गणेश कालोनी में घर बना रहा है, जहां कुत्ते को खुला छोड़ने को लेकर भाई ने पड़ोसियों को कहा कि वह किसी को काट लेंगा इसे खुला ना छोड़े, इस बात को लेकर भाई के साथ पड़ोसियों का विवाद हो गया और पड़ोसी कहने लगे की जब किसी को उनका कुत्ता काटेंगा तो वह देख लेंगे। पीड़ित ने कहा कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान पीछे से मंदिर के प्रधान प्रिंस ने उस पर गोली चला दी। पीड़ित ने कहा कि वह भाई के विवाद को लेकर बात ही करने गया था। हादसे में बाजू की एक साइड से गोली लगकर दूसरी साइड से बाहर निकल गई। पीड़ित ने कहा कि घटना के दौरान उसके साथ 2 अन्य साथी मौजूद थे।
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें 2 पक्षों में विवाद होने की सूचना मिली थी। इस दौरान बताया जा रहा है एक पक्ष का व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है। जिसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति के बयान कर लिए गए। जल्द मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।