![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्लीः आप पार्टी की सरकार जाने के बाद सीबीआई की टीम एक्शन मोड़ में आ गई है। जिसके चलते सीबीआई ने दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जुड़े 6 अधिकारियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है इन पर भ्रष्टाचार और घूस लेने के आरोप हैं। दिल्ली से लेकर गुड़गांव बॉर्डर इलाके में घूस लेने वाले दिल्ली सरकार की ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
दिल्ली में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को आम बोलचाल की भाषा में ‘6 नंबर की पुलिस’ कही जाती है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को शिकायतें मिल रही थीं कि दिल्ली से लेकर गुड़गांव बॉर्डर इलाके में ये लोग घूस ले रहे हैं। कई तरह की जानकारी भी शेयर की गई थी। इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अफसरों को हिरासत में ले लिया।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी कुछ ही देर में इसके बारे में जानकारी शेयर करेगी. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट दिल्ली सरकार के अंदर आता है। बीजेपी के नेता कई बार आरोप लगा चुके हैं कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में घूसखोरी चल रही है। हालांकि, वे इसके पीछे आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। उनके नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद सीबीआई की रडार पर ये अधिकारी आए थे। तब से इनकी ट्रैकिंग की जा रही थी। जल्द ही इनसे कुछ और राज खुलने की उम्मीद सीबीआई के अफसर जता रहे हैं।