![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर (ens): फगवाड़ा गेट मे गाड़ी के चालान को लेकर दो दुकानदारों मे भिड़ने की खबर सामने आई है। इस मामले में थाना 3 की पुलिस ने Gupta Electronics के अंकुश गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता के बयानों पर Aman Electrical के संचालक हरसिमनरजीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 351 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित अंकुश गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान के सामने हरसिमरनजीत सिंह गाड़ी नंबर पीबी10 डीजेड 0477 पार्क करके चला गया। कार के शिशो पर काली फिल्मिंग की हुई थी। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जिसके बाद थाना 3 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कार में लगे काले शीशों से फिल्म उतार दी।
अंकुश गुप्ता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई का पता चलता ही Aman Electrical का संचालक हरसिमरनजीत सिंह पहुंच गया और गाली गालोच करने लगा। आरोपी ने पुलिस मुलाजिमों को जमकर गालियां निकाली और उसे भी जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। घटना की जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।