फिरोजपुरः पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर आए थे। इस दौरान फिरोजपुर में उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। जिसके बाद से अब तक मामला गरमाया हुआ है। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों पर गाज गिरी थी और मामला अदालत तक गया था, जिसके बाद हाल ही में किसानों पर नई धारा के तहत मामले भी दर्ज हुए। इसी के विरोध में आज किसानों द्वारा एसएसपी दफ्तर का घेराव किया गया।
दरअसल, इस मामले को लेकर हाल ही में किसानों पर इरादा ए कत्ल की धारा जोड़ी गई और कोर्ट के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। आज एसएसपी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे किसानों का कहना है कि उनके साथ प्रशासन द्वारा धक्केशाही की जा रही है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि उन पर दर्ज किए गए इरादा ए कत्ल के मुकद्दमें दर्ज किए जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर पर्चे रद्द नहीं किए तो वह बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
किसानों ने कहा कि उनका इरादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोकना नहीं था, वह केवल डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर के कार्यालय के सामने केंद्र सरकार का पुतला फूंकना चाहते थे, लेकिन जिस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को शामिल होना था, वहां कोई भीड़ नहीं थी, जिसके कारण प्रधानमंत्री खुद वापस लौट गए। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि किसानों को यह भी नहीं पता था कि प्रधानमंत्री उस रास्ते से आ रहे हैं या नहीं, लेकिन इसके बावजूद किसानों पर झूठे पर्चे दर्ज कर दिए गए।