![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः प्रोफेसरों ने महाराजा रणजीत सिंह टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की। धरने पर बैठे एसोसिएट प्रोफेसर रिपु दमन ने बताया कि पिछले 6 महीने से हमारा प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा कि नए पे स्केल के लिए नोटिफिकेशन आया था लेकिन नोटिफिकेशन के तहत नए पे स्केल अभी तक लागू नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्टूडेंट्स की पढ़ाई को कोई नुक्सान नहीं हो रहा है क्योंकि जो प्रोफेसर लेक्चर से फ्री हैं वहीं इस धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपनी मांगे मानने का अनुरोध कर रहे हैं।
इस दौरान महाराजा रणजीत सिंह टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से पे कमीशन लागू हो गया है और उसकी नोटिफिकेश भी लागू हो गई है लेकिन कुछ उलझाव में लाकर उनके नए पे स्केल लागू नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी अथॉरिटी भी उनके मामलों को हल करने के लिए ज्यादा सक्रिय नहीं है। वह हमें पे स्केल को लेकर कुछ भी क्लेयर नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि नए पे स्केल लागू कर हमारी मांग को पूरा किया जाए, नहीं तो ये प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।