![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पटियालाः जिले की कोर्ट में सुनवाई के दौरान चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक निहंग बाणें द्वारा लेडी जज पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना उस समय हुई जब लेडी जज अपने कोर्टरूम में एक केस की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान अचानक, निहंग बाणें में व्यक्ति कोर्ट रूम में घुसा और जज के सामने पहुंचकर उसके द्वारा जज पर हमला करने की कोशिश की गई।
घटना के दौरान हमलावर जज से सिर्फ कुछ ही दूरी पर था, लेकिन कोर्ट स्टाफ की सतर्कता ने एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया और ने तुरंत व्यक्ति को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। इस घटना के दौरान अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मामले की जानकारी देत हुए डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह ने बताया कि गुरपाल के खिलाफ पुलिस ने धारा 109, 132, 201 बीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
वहीं घटना को लेकर कोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारी पर भी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी की लापरवाही के चलते उसे सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा आरोपी को बिना जांच-पड़ताल किए कोर्ट के अंदर जाने दिया गया और उससे यह भी नहीं पूछा कि कोर्ट में उसकी कोई पेशी थी या नहीं। डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसएसपी पटियाला और एसपी पटियाला मौके पर पहुंचे और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।