![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को 310 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर नशा तस्करी के मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि जंडियाला से फगवाड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक पुरुष और एक महिला आती दिखी। इस दौरान दोनों को संदिग्ध होने के चलते तलाशी की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की। स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुल्ला पुत्र अमरीक सिंह और हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति पत्नी बुल्ला दोनों निवासी गांव लखनपाल, सदर जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21-61-85 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।