![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः शातिर चोरों ने पिछली दिनी गांव बग्गे-के और गांव सिद्धू वाला के गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया। जहां से चोर गोलक के ताले तोड़कर नकदी लेकर फरार हो गए थे। मामले को कई दिन बीत जाने बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की डीली कार्रवाई के खफा संगत और गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी आज थाने के बाहर पहुंची और रोष जाहिर किया।
मौजूद संगत का कहना है कि प्रशासन की डीली कार्रवाई के चलते आरोपी पकड़ से बाहर है। चोरी की घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीवीटी में चोर जूते पहनकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ है। जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। संगत का कहना है कि इस संबंधी पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रबंधक कमेटी का कहना है कि प्रशासन को बुधवार तक का समय दिया गया है, अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह संगत के साथ विचार करके संघर्ष शुरू करेंगे।