![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियाना: सिविल अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक के पास बनी झाड़ियों में शरारती अनसरों द्वारा आग लगाई गई। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा अस्पताल में मौजूद छोटे सिलेंडर द्वारा आज पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग बढ़ती देख कर्मियों द्वारा दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के साइकिल स्टैंड पर स्थित रोहित ने बताया कि पुणे किसी व्यक्ति द्वारा आग लगने की सूचना दी गई। इसके बाद वह अस्पताल के अंदर से छोटे सिलेंडर लेकर आए और आग पर काबू करने की कोशिश की। लेकिन आज ज्यादा होने के कारण घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दूसरी और मामले की जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड नछतर सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक की बैक साइड पर कूड़े को करीब 8.15 बजे आग लग गई थी। इसके बाद घटना की सूचना उनके द्वारा दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल बाकी टीम द्वारा 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते घटना को लेकर बड़ा हादसा होने से टल गया।