![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोगाः जिले में आवारा कुत्तों का कहर लगातार जारी है। वहीं गांव लंडेके में गली में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे फरीदकोट अस्पताल में रैफर कर दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सरकारी हस्पताल के एसएमओ डॉक्टर गगनदीप ने कहा कि अस्तपताल में प्रत्येक महीने 200 से अधिक केस डॉग बाइट के आ रहे है। वहीं अब गांव लंडेके में गली में खेल रहे बच्चे के कुत्तों के काटने की घटना सामने आई है।
इस घटना में आवारा कुत्ते ने बुरी तरह से बच्चे को नोंचा है। घटना में बच्चे के चेहरे की एक साइड से काफी गहरा कट लगा है। बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए फरीदकोट अस्पताल में सर्जरी के लिए रैफर कर दिया है। एसएमओ ने बताया कि मोगा में पिछले एक साल से प्रत्येक माह 200 से अधिक केस डॉग बाइट के आ रहे है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उन्हें इंजेक्शन लगाए जा रहे है और उनका इलाज किया जा रहा है।