मोहालीः दिल्ली चुनावों में आप पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद पंजाब में राजनीति गरमा गई है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने आप पार्टी के 30 विधायकों का कांग्रेस से संपर्क में होने का दावा किया है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित मंत्री और विधायकों को दिल्ली में मीटिंग के लिए बुला लिया है। बताया जा रहा है कि आप पार्टी की कल होने वाली मीटिंग पटियाल हाउस में होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रताप बाजवा के बाद अब सासंद सुखजिंदर रंधावा का कहना है कि पंजाब में 6 महीनों के भीतर दोबारा चुनाव होंगे। सूत्रों के अनुसार वह भी आप पार्टी के विधायकों का कांग्रेस के संपर्क में होने का दावा कर रहे है। कहा जा रहा है कि 1 से 2 महीने में स्थिति साफ हो जाएगा।