![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
हैदराबादः तेलंगाना के हैदराबाद में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां पोते ने 86 वर्षीय उद्योगपति दादे का बेहरमी से कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पोते ने दादा का प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कत्ल किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने दादा पर एक दो नहीं बल्कि 70 से ज्यादा बार चाकू से वार किया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान वीसी जनार्दन राव के रूप में हुई है।
वहीं आरोपी की पहचान 28 वर्षीय के. कीर्ति तेजा के रूप में हुई है। राव वेलजन समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे। जानकारी के मुताबिक तेजा अमेरिका से मास्टर्स की पढ़ाई करके लौटा था। मामले में पंजागुट्टा पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की मां ने हमले के दौरान बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसने अपनी मां पर भी हमला कर दिया था। इस घटना में आरोपी की मां घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के दूसरे इलाके में रहने वाले तेजा और उसकी मां सोमाजीगुडा में राव के घर गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब तेजा की मां कॉफी लाने गईं, तो तेजा और राव के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते तेजा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर उसने दादा राव पर 70 से ज्यादा बार चाकू से हमला कर दिया। घटना को लेकर आरोपी तेजा का आरोप है कि उसके दादा का बचपन से उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। वह प्रॉपर्टी बांटने से भी इंकार कर रहे थे। इसलिए उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद राव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।