![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधरः संजय गांधी नगर और फोकल पॉइंट चौक के पास पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर डराने और धमकाने का मामला सामने आया है। सईपुर निवासी संजीव कुमार ने कहा कि दोनों पुलिस कर्मचारी नकली हैं। उन्होंने मौके की वीडियो भी बनाई है। अगर असली पुलिस वाले होते तो वह पीछा करने पर रुकते जरूर, पीछा करने के दौरान जब नकली पुलिस वाले फोकल पॉइंट चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने उनके मोटरसाइकिल को गिराने की कोशिश की और चाबी को घुमा दिया।
इस दौरान उन्हें मामूली चोट भी आई। मामले की शिकायत फोकल पॉइंट चौकी के एएसआई बलविंदर सिंह को दे दी गई है। एएसआइ बलविंदर सिंह को मोटरसाइकिल का नंबर भी लिखवाया गया है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी कि उक्त पुलिस की वर्दी पहने युवक कौन थे? वही एएसआई ने कहा कि सोमवार को आरटीओ ऑफिस से मोटरसाइकिल का नंबर – ट्रेस करवाया जाएगा और जांच की जाएगी।