![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
नई दिल्ली: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने सीएम पद त्याग दिया है। बताया जा रहा ही कि पद छोड़ने से पहले बीरेन सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के आदेश जारी किये है।
CM बीरेन सिंह बीजेपी सांसद संबित पात्रा, मणिपुर सरकार के मंत्रीयो और विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई बार हिंसक झड़पें हुई थीं, जिससे सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। बीते कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर झड़पें हुई हैं, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं, केंद्र सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है।