![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
मोहालीः यहां खुद को पुलिस मुलाजिम बता मोबाइल शॉप से फोन व नकदी लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों ने दुकान मालिक को डरा धमका कर उससे करीब 20 हजार रुपए और 3 मोबाइल फोन लूट लिए थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया है ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।
जानकारी देते पुलिस मुलाजिम जीत राम ने बताया कि कुलदीप सिंह पुत्र संतोष कुमार निवासी बरेली हाल निवासी गांव कुंबड़ा, मोहाली ने 4 फरवरी को शिकायत दी थी उनकी मोबाइल शॉप है जिसमें 5 लोग आए और खुद को पुलिस मुलाजिम बताकर उसे डराने धमकाने लगे कि तुम चोरी के फोन खरीदते हो और तुम्हारे खिलाफ कई शिकायतें मिली है। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह लोग जबरदस्ती उससे 3 मोबाइल और 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद जब पीड़ित ने पुलिस से थाने में जाकर जानकारी हासिल करनी चाही तो उसकों अपने साथ हुई ठगी का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने मामले में मुस्तैदी से काम करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान की और पहले 2 आरोपियों हरप्रीत सिंह और जसप्रीत सिंह को 5 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी काबू कर लिया गया है। पुलिस मुलाजिम ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज हैं। यह मोहाली के ही निवासी हैं तथा यहां पर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।