![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः जिले में झगड़े का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें किन्नरों के 2 ग्रुप आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ग्रुपों के मेंबरों में खूब मारपीट हुई और बाद में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
एक ग्रुप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के 40 गांवों में बधाई मांगने का एरिया उनका है, जबकि दूसरा ग्रुप जबरदस्ती उनके एरिया में कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, जिसके चलते दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू की है और हमारे कुछ लोगों को घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में एक ट्रांसजेंडर ग्रुप कह रहा है कि दूसरा ग्रुप असली ट्रांसजेंडर नहीं है, वह ऑपरेशन करवाकर ट्रांसजेंडर बने हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पास किन्नर होने का सर्टिफिकेट भी है। ट्रांसजेंडर ग्रुप को चलाने वाले मुख्तियार सिंह का कहना है कि वह पिछले 20 सालों से हम जिले के जिस गांवों से बधाई मांग रहे हैं वहां पर एक दूसरा ग्रुप आ गया है और वह उनके एरिया पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं, जिस कारण यह विवाद हुआ है। वहीं, जब दूसरे समूह से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। फिलहाल, मुख्तियार सिंह के ग्रुप ने मांग की कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए तथा फर्जी तौर पर किन्नर बनने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।