![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः विशाल नगर इलाके में रहने वाले एक प्रवासी परिवार के साथ रिटायर्ड पुलिस मुलाजिन की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की है। परिवार का आरोप है कि रिटायर्ड पुलिस मुलाजिम और उसका बेटा आए दिन उन्हें धमकियां दे रहे है।
पुरीनी रंजिश को लेकर उनकी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की है। उन्होंने कहाकि मारपीट 6 फरवरी को की गई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने मांग की है कि रिटायर्ड पुलिस मुलाजिम पर बनती कार्रवाई करते केस दर्ज किया जाए। अगर कार्रवाई न की गई तो आने वाले दिनों में पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया जाएगा। आरोप लगाया कि रिटायर्ड पुलिस मुलाजिम औरउसका बेटा आए दिन उन्हें धमकियां दे रहे है।