![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फिरोजपुरः पुलिस राज्य से नशा खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हाल ही में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन, 7 अवैध पिस्तौल जब्त के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त हथियारों में एक अमेरिका निर्मित ग्लॉक पिस्तौल भी शामिल है।
जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि फिरोजपुर पुलिस की सीआईए टीम को इनपुट मिला था कि कुछ लोग बाहर से हथियार व हेरोइन लाकर फिरोजपुर व उसके आसपास के इलाकों में बेच रहे हैं, जिसके तहत पुलिस ने टीमें गठित की और जांच के दौरान 2 गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसमें हेरोइन के साथ एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई। इनमें से दिलप्रीत सिंह को फिरोजपुर पुलिस ने हेरोइन व हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जब आगे-पीछे की कड़ियों की जांच की गई तो उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया जो दिलप्रीत के साथ मिलकर हेरोइन बेचते थे और अवैध हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
दूसरी बरामदगी में भी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 6 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग पंजाब के बाहर से अवैध हथियार लाकर बेचने का धंधा करते थे और ये अपना गिरोह बनाकर पंजाब में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर पहले भी लूटपाट के मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि जब्त हथियारों में एक यूएस निर्मित ग्लॉक पिस्तौल भी है जिसे पुलिस ने इन आरोपियों से बरामद किया है। पुलिस अब आगे की छापेमारी कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि बाहर से पंजाब में लाए जा रहे अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं और इन्हें सप्लाई करने वाला मुख्य किरदार कौन है।