जालंधर,ens : नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतका की पहचान हरजोत कौर(25) के रूप में हुई थी। तारा सिंह एवेन्यू में आत्महत्या के मामले में पुलिस नवविवाहिता के पिता दरेल सिंह के बयानों पर उसके पति मनजिंदर सिंह निवासी रेलवे कालोनी फिरोजपुर, सास कमलेश कौर व ससुर बलबीर सिंह पर केस दर्ज किया है।
पिता ने पुलिस को दिए बयानों में आरोप लगाए कि उसकी बेटी हरजीत कौर ने ससुराल परिवार और पति से तंग होकर आत्महत्या की है। लेदर कांप्लेक्स चौकी प्रभारी इंचार्ज विक्टर मसीह ने परिवार को बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नवविवाहिता के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया है।