![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बिजनेसः Stock Market ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन वीरवार को ग्रीन जोन में व्यापार की शुरुआत की, लेकिन देश के दोनों मेन इंडेक्स की चाल निवेशकों को हैरान करती नजर आई।
सेंसेक्स 242 अंक से ज्यादा चढ़कर ओपन हुआ, तो वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। फिर कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये रेड जोन में ट्रेड करते नजर आने लगे। बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी पूरे दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे।
Sensex वीरवार को अपने पिछले बंद 78,271.28 के लेवल से उछलकर 78,513.376 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में ये 78,551.66 पर कारोबार करता नजर आया। Nifty भी बुधवार के अपने बंद 23,696.30 के लेवल से तेजी लेकर 23,761.95 पर ओपन हुआ। दोनों इंडेक्स की चाल कुछ ही मिनटों में बदली-बदली नजर आने लगी और ये कभी रेड जोन में कारोबार करते दिखे। वहीं करीब 12 बजे के बाद तक मार्कीट में उतराव की गति जारी रही। बाजार में बियर बुल को टक्कर देते हुए नजर आया।
इस दौरान आज बाजार में टॉप गेनर्स में आईटीसी होटल्स, इनफो एज, सिपला, और टोरंट फार्मा ने अपनी जगह बनाई। तो दूसरी और कोआडरेंट फ्यूचर टेक, केस्ट्रोल इंडिया ने मोस्ट ट्रेड शेयर में अपनी जगह बनाई।