![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
रोपड़ः देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जांच एजेंसियां विभिन्न अभियान चलाकर शरारती अनसरों पर कार्रवाई करती रहती हैं। ये जांच एजेंसियां सरकार के बड़े से बड़े पदों पर बैठे व्यक्तियों को भी अपराधी होने पर नहीं छोड़ती हैं।
आज भी जिले में सीबीआई द्वारा कांग्रेसी नेता के करीबी जीवन सिंह गिल के घर रेड की और उनके द्वारा उनका रिकार्ड चेक किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ सेना का जवान भी मौजूद रहा। उनके घर को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर या बाहर आने की मनाही कर दी गई है। उनके घर के बाहर जवान को तैनात किया गया है। सीबीआई के अधिकारियों द्वारा उनसे पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।