अमृतसरः थाना मोहकमपुरा के इलाके धर्मपुरा की एक विवाहिता ने पति और ननंद पर दहेज की मांग लेकर मारपीट के आरोप लगाए है। पीड़ित महिला सपना ने बताया कि उसका विवाह 8 महीने पहले मोहकमपुरा के इलाके धर्मपुरा के रहने वाले राजन पुत्र धर्मपाल के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय के बाद ही पति दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा। जिसके बाद परिवार की ओर से समझाया गया, लेकिन बाद में फिर दहेज को लेकर मारपीट शुरू कर दी।
जिसके बाद ननंद भी उससे मारपीट करने लगी। कल शाम वह घर पर थी, पति बाहर से आया और ननद के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। इस दौरान मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। जब शोर मचाया तो मोहल्ले के लोगों ने मुझे आकर बचाया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौक पर पहुंची पुलिस ने पति को काबू कर लिया। वहीं थाना मोहकम पुरा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाहिता सपना की शिकायत पर पति को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।