
सीबीआई से जांच करवाने की मांग की
अमृतसरः रिटायर्ड बिजली बोर्ड के अधिकारी मनजीत सिंह की हत्या के मामले में अजनाला पुलिस को 7 महीने बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके अलावा पुलिस ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संबंधित विसरा भी शहर के पैथोलॉजी विभाग को नहीं सौंपा गया है।
मृतक के बेटे ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि उन्हें खरड़ की रिपोर्ट तो मिल गई है, लेकिन पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं मिली है। डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अजनाला थाना पुलिस ने विसरा अपने कब्जे में ले लिया है, जब पीड़िता ने पुलिस से पूछा तो उन्होंने बताया कि विसरा गायब है। पोस्टमार्टम हाउस को दोबारा विसरा रिपोर्ट लिखनी पड़ेगी। आज जब पुलिस विसरा रिपोर्ट लेने पोस्टमार्टम हाउस पहुंची तो पीड़िता का परिवार भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद हेड कांस्टेबल विसरा लेकर भाग गया।
पीड़ित जगदीप सिंह ने कहा कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। पुलिस किसी और का विसरा लेकर आई थी, लेकिन जब वे पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो हेड कांस्टेबल विसरा लेकर भाग गया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने करीब 7 महीने पहले पुलिस को इसकी सूचना दी थी, यदि पुलिस मामले को आगे की जांच के लिए विभाग को नहीं भेजती तो यह सबसे बड़ी लापरवाही होती। उन्होंने बताया कि विसरा एक सीलबंद बक्से में है, यदि पुलिस ने सील के साथ छेड़छाड़ की होती तो उन्हें विसरा वापस नहीं मिलता।
जगदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान उनके पास ए.एस.आई. जिन्होंने बताया कि उन्हें पोस्टमार्टम से विसरा प्राप्त हुआ था, लेकिन उन्होंने उसे थाने के मुंशी को दे दिया था। अब उसे नहीं पता कि वह विसरा पैथोलॉजी विभाग क्यों नहीं गया। जगदीप सिंह ने इस मामले की शिकायत एसपी मुख्यालय जगदीश बिश्नोई से की है। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे। जगदीप सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।