जालंधर, ENS: महानगर मे देर शाम धुंध गिरनी शुरू हो गई थी। जैसे जैसे रात बढ़ने लगी धुंध की चादर भी बड़ने लगी। नतीजा यह हुआ कि कुछ ही घंटो मे धुंध की वजह से जीरो विजिबिलिटी नजर आने लगी।
जिससे शहर की सड़को पर सन्नाटा पसर गया। धुंध के कहर से आम जनता तो प्रभावित होती ही है। साथ ही क्राइम की वारदातों मे भी बड़ावा होता है। चोर और लुटेरे धुंध की आड़ मे राहगीरों और घरो को निशाना बनाने से गुरेज नहीं करते।