फिरोजपुर : बसंत पंचमी के त्यौहार में जगह-जगह डीजे बजाए जा रहे है। देर रात फिरोजपुर के मोहल्ला कूचा बरकत राम में छत में शराब के नशे की हालत में नाच रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने एक डेयरी मालिक पर हमला कर दिया। इसी दौरान जब पड़ोसी मारपीट रोकने आए तो नशे में धुत युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की और ईंटें फेंकी। आरोपी है कि 15 से 20 युवकों ने सिर्फ घर पर ईंटें फेंकी, बल्कि पड़ोस मेें रहने वाले परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। उनका कसूर सिर्फ इतना था आरोप है कि उन्होंने मारपीट रोकने की कोशिश की थी।
घटना की यह वारादत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों ने बताया कि मोहल्ले में एक डेयरी मालिक है, जिसे नशे मेें धुत युवक मारपीट कर रहे थे। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बने युवकों ने उल्टा उनके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। उनके घर पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया, जिसमें 2 लोग घायल हुए, उसमें से एक वकील भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची।
एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि रात 2 बजे के करीब पड़ोस मेें रहने वाले 2 घरों के सदस्य बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों मेें झगड़ा हो गया। इस दौरान बचाने आए पड़ोसियों पर भी हमला कर दिया। इस हमले में पड़ोस में रहने वाला एक वकील सहित एक अन्य व्यक्ति हो गया। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर, आगे की कार्रवाही कर रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।