मोगा: थाना बाघापुराना की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिमरन जीत उर्फ सेमा पुत्र जरनैल सिंह वासी जिला फिरोजपुर के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई कश्मीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी नशे की सप्लाई करने के लिए इलाके मे घूम रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को भाई मंडी से काबू कर लिया। पुलिस को आरोपी की तलाशी के दौरान 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।