कृषि,स्वास्थ्य शिक्षा के साथ खाद्यान्न एवं अन्य उपकरणों में अब मिलेगी विशेष छूट
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मोदी सरकार के बजट की जमकर सराहना की और इस बजट को गरीब,अहसाय छोटे व्यापारी एवं आम जनता का हितैषी करार दिया। दविंदर भुट्टो ने कहा कि लोकसभा संसद में केंद्रीय बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए 12 लाख की इनकम तक कोई भी इनकम टैक्स नहीं लगेगा। भुट्टो ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में कृषि और एमएसएमई जैसे कई फोकस क्षेत्रों के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। भुट्टो ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना ने 68 लाख से ज़्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाया है, जिससे उन्हें अनौपचारिक क्षेत्र के उच्च ब्याज वाले ऋणों से राहत मिली है। इस सफलता के आधार पर, इस योजना को बैंकों से बढ़े हुए ऋण, 30,000 की सीमा वाले यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण सहायता के साथ नया रूप दिया जाएगा।
दविंदर भुट्टो ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। भुट्टो ने कहा कि बजट में कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के लिए 36 दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी गई है। सरकार ने 37 और दवाओं पर मूल सीमा शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव किया है। केंद्र ने कोबाल्ट उत्पाद, एलईडी, जिंक, लिथियम आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का भी प्रस्ताव किया है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू की जाएगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी। भुट्टो ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में आयकर रिटर्न दाखिल करने की सीमा 2 साल से बढ़ाकर 4 साल की गई। वहीं वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा। भुट्टो ने कहा कि यह बजट देश की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने विशेष रूप से मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं, और महिलाओं के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की।
मोदी सरकार के बजट से मध्यम वर्ग के लिए राहत:
दविंदर भुट्टो ने कहा कि मोदी सरकार के बजट में व्यक्तिगत आयकर में महत्वपूर्ण कटौती की गई है, जिससे मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी। भुट्टो ने कहा कि अब 1.28 मिलियन रुपये तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को कर से मुक्त रखा गया है, जबकि इससे अधिक आय वालों के लिए कर दरों में भी कमी की गई है। इस कदम से घरेलू उपभोग, बचत, और निवेश में वृद्धि की उम्मीद है।
बाजार से होगा कृषि क्षेत्र में सुधार और युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार
दबिंदर भुट्टो ने कहा कि बजट में कृषि को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने छह वर्षीय कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य दालों और कपास के उत्पादन में वृद्धि करना है। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य एजेंसियां किसानों से गारंटीड कीमतों पर दालों की खरीद करेंगी, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और आय में वृद्धि होगी। भुट्टो ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिल सकें। इसके अलावा, 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें शीर्ष कंपनियों में काम करने का अनुभव प्राप्त होगा।
भुट्टो ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने वाला है और देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन नीतियों के सफल कार्यान्वयन से देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और सभी नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा।