गुरदासपुरः पंजाब में चोरों और लुटेरों द्वारा लगातार पेट्रोल पंप के कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब के अलग-अलग जिलों में पेट्रोल पंप के कर्मियों से लूट की वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी है। वहीं ताजा मामला बलरामपुर से सामने आया है, जहां पेट्रोल डलवाने के बहाने आए 2 नकाबपोश लुटेरो ने फ्रेंड्स फिलिंग सेंटर घुमान (बलरामपुर) में कर्मियों पर तेजधार हथियार से हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए फ्रेंड्स फिलिंग सेंटर घुमान के मैनेजर गुरमीत सिंह ने बताया कि बीती शाम सेल्समैन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहा था। इस दौरान मुंह ढके 2 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने तेजधार हथियार से कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान लुटेरे कर्मियों से 14,400 रुपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना संचालक द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना घुमान के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।