गुरदासपुरः जिले में बटाला ट्रैफिक पुलिस ने काले शीशे वाली कार चला रहे एक पास्टर को काबू किया है। इस दौरान कार की तलाशी ले रहे ट्रैफिक प्रभारी सुरिंदर सिंह ने जब कार का दरवाजा खोला तो वह खुद हैरान रह गए। दरअसल, गाड़ी में जहां पवित्र बाइबल और ईसा मसीह की तस्वीरें और पादरी नरूला के पोस्टर रखे हुए थे, वहीं पादरी ने अपने जूते रखे हुए थे। यह देख ट्रैफिक प्रभारी ने पवित्र बाइबिल का सम्मान करते हुए उसे एक अलग थैले में रख लिया और उक्त पादरी की खूब कलास लगाई।
जिसके बाद पादरी को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाकर मसीह धर्म के पास्टर को घटना संबंधी सूचना दी। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि उन्होंने एक चेक पोस्ट लगा रखी थी और गाड़ी के काले शीशे देखकर उन्होंने उसे रोकने का इशारा भी किया, लेकिन उन्होंने उसे नहीं रोका और उसके बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा कर उसे काबू किया। पुलिस ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में कार को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पादरी ने कहा कि उससे गलती हुई है जो उसने बाइबल और अन्य सामान के पास अपना वह बैग रखा हुआ था, जिसमें जूते भी थे।