निशनदेशी के बाद हटाने होंगे अवैध कब्जे
बद्दी/सचिन बैंसल: नगर निगम की आयुक्त सोनाक्षी तोमर ने कहा कि साई रोड़ पर किसी प्रकार के अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों को पंद्रह दिन का समय दिया गया है। उसके बाद निशानदेही कराई जाएगी। निशानदेही करने के बाद जो भी अतिक्रमण निकलेगा उसे हटा दिया जाएगा। मार्च माह से पहले सभी अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बद्दी में नालियां जाम पड़ी है। दुकानदारों ने अपने दुकाने आगे तक बढ़ा रखी है। पूरा शहर में सुबह शाम जाम लग जाता है। सीवरेज सड़कों पर बह रहा है। इस सबकी ठीक करना नगर निगम की प्राथिमकता होगी। सबसे पहले बद्दी साई मार्ग से कब्जे हटाने का कार्य शुरू हो गा। इसके लिए 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। इससे पहले व्यापार मंडल के साथ भी बैठक की जाएगी। अगर बाजार खुला होगा तभी दुकानदार वहां पर अपना सामान बेच पाएगा। अन्यथा जब वहां पर कोई गाड़ी नहीं रूकेगी तो दुकानदार सामान कैसे बेंचे। हालात यह हो जाएगी कि दुकानदार को अपना दुकान यहां से शिफ्ट करनी होगी। इसलिए दुकानदारों के लिए भी यही अच्छा है कि मार्ग को चौड़ा कर के यहां पर नालियों को पीछे हटाया जाए।
नगर निगम का प्रयास रहेगा कि बद्दी को एक सुंदर शहर बनाया जाए, इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। पहले दुकानदारों को आग्रह किया जाएगा और उसके बाद भी दुकानदार नहीं माने के दूसरे हत्थकंडे भी अपनाए जाएंगे। वह नहीं चाहते है कि नगर निगम बनने के बाद उनके ऊपर यह आरोप लगे कि निगम दुकानदारों के साथ जोर जबरदस्ती कर रहा है। इसलिए वह दुकानदारों को खुला समय दिया गया है।
सोनाक्षी तोमर ने कहा कि लोग ड्यूटी जाते समय अपने कूड़े को पालिथीन में डाल कर सड़क के किनारे फैंक देते है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगम पहले बद्दी साई मार्ग के साथ दोनों ओर नाली की सफाई करेगा। उसके बाद अगर कोई कूड़ा अपनी दुकान के आगे फैंकता है तो उसकी चालान कटेगा। एक दुकानदार अपनी दुकान के आगे नाली में कूड़ा न डालने के लिए जागरूक रहे। चालान काटने के समय यह नहीं सुना जाएगा कि यह कूड़ा उनका नहीं है। चालान 5 हजार से लेकर 50 हजार तक होगा। लोग गीला व सूखा कूड़ा अपने घर में ही जमा रखे। सफाई कंपनी के लोग घर से कूड़ा उठाएंगें। अगर उसके बाद भी कूड़ा नहीं उठता है तो उन्होंने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। अगर किसी भी व्यक्ति का कूड़ा अगर घर से नहीं उठाया जाता है तो व्यक्ति इस टोली फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है और 24 घंटे के अंदर-अंदर उसकी शिकायत का समाधान किया जाएगा।